शिमला:हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को राजधानी शिमला में जिलास्तरीय पेंशनर दिवस (shimla district level pensioner day) मनाया गया. इस दौरान पेंशनरों ने सरकार से मांग रखी की पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी बढ़ी हुई पेंशन दी जाए.
शिमला पेंशनर एसोशिएशन (Shimla Pensioners Association) जिला अध्यक्ष आत्माराम ने बताया कि सरकार ने 3 साल पहले सुंदरनगर में एक सम्मेलन में ये आश्वाशन दिया था कि पेंशनर की मांग 5,10,15 का समाधान निकाला जाएगा, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सरकार को गुमराह किया जा रहा है और 3 साल होने के बाद भी पेंशनरों की मांगे नहीं मानी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि पंजाब के तर्ज पर हिमाचल में भी पेंशन दी जाए. उन्होंने कहा कि (Demands of pensioners in Himachal) सरकार ने कर्मचारियों के साथ जेसीसी की बैठक तो कर ली, लेकिन पेंशनरों की जेसीसी नहीं की जा रही है.