हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने वालों पर शिकंजा कसेगा निगम, कटेंगे बिजली-पानी के कनेक्शन - शिमला नगर निगम

शिमला नगर निगम शहर में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने वाले बड़े डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इसलिए निगम एक्ट में संशोधन करने जा रहा है. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इन पर निगम कार्रवाई शुरू कर देगा.

Shimla Municipal Corporation

By

Published : Oct 25, 2019, 1:53 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त कदम उठाने जा रहा है. प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निगम एक्ट में संशोधन करने जा रहा है. इसके तहत शहर में ऐसे लोगों के बिजली, पानी का कनेक्शन काटा जाएगा जो कई सालों से टैक्स चोरी कर रहे हैं.

निगम बार-बार लोगों को नोटिस जारी कर टैक्स भरने के निर्देश देता रहा है लेकिन निगम के पास ऐसे लोगों पर एक्शन लेने का कोई पॉवर नहीं था. एक्ट में संशोधन के लिए निगम ने मसौदा तैयार कर लिया है. जल्द ही अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा. सरकार से मंजूरी मिलते ही निगम प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देगा.

आपको बता दें कि शहर में तकरीबन 3 हजार टैक्स डिफॉल्टर हैं. न्यू बस स्टैंड पर चार करोड़, रिपन अस्पताल पर 44 लाख और कई बड़े होटल कारोबारियों के अलावा सरकारी भवन पर लाखों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है.

वीडियो.

हालांकि इस साल निगम ने टैक्स भरने पर दस फीसदी छूट भी दी थी जिसके चलते हजारों लोगों ने टैक्स जमा भी करवा दिया, लेकिन बड़े डिफॉल्टर अभी भी टैक्स नहीं दे रहे हैं. वहीं, अब इन डिफॉल्टर्स पर शिकंजा कसने के लिए निगम ने मन बना लिया है और इन पर हर माह ब्याज के साथ-साथ टैक्स वसूल करेगा. साथ ही इनके बिजली पानी के कनेक्शन भी काटेंगे.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी लोग टैक्स नहीं दे रहे हैं, जबकि निगम शहर में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं दे रहा है. प्रॉपर्टी टैक्स से होने वाली आय से ही शहर में विकास के काम होते है. टैक्स वसूलने के लिए एक्ट में संशोधन किया जा रहा है ताकि टैक्स न भरने वालों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर सजा शिमला का सर्राफा बाजार, सोने-चांदी और बर्तन खरीद रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details