शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा (Himachal Pradesh by election announced) होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. उपचुनाव की आचार संहिता के चलते जहां सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए, वहीं शिमला में नगर निगम का हाउस को भी स्थगित कर दिया गया. नगर निगम की मासिक बैठक आज होनी थी जिसके चलते वार्ड के पार्षद भी बैठक में भाग लेने पहुंचे थे लेकिन सुबह ही चुनावों की घोषणा के चलते आचार संहिता लगा दी गई और नगर निगम के हाउस को भी स्थगित कर दिया गया. हालांकि पार्षद बैठक के लिए बचत भवन पहुंच गए थे.
बता दें कि नगर निगम हाउस में शहर में विकास कार्यों पर चर्चा होनी थी और कई कार्यों को मंजूरी दी जानी थी. साथ ही मानसून में बरसात के चलते काफी नुकसान भी हुआ है. नुकसान को लेकर भी हाउस में भी चर्चा होनी थी और शिमला शहर में पानी की भी काफी समस्या चल रही है. शहर में लोगों को पानी की सप्लाई भी कम मिल रही है, जिसको लेकर हाउस में हंगामे के पूरे आसार थे तो वहीं जिम वालों को गार्बेज बिलों में राहत देने को लेकर भी सभी पार्षदों ने महापौर को घेरने की रणनीति बनाई थी, लेकिन आचार संहिता के चलते नगर निगम की मासिक बैठक नहीं हो पाई.