शिमला: शहरवासियों को आप टेस्ट करवाने के लिए आईजीएमसी में लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा, बल्कि शहर में ही अब शुगर ब्लड टेस्ट सहित कई प्रकार के टेस्ट की सुविधा मिलेगी. नगर निगम ने शहर में लैब के लिए जगह का चयन कर लिया है और 10 अक्टूबर तक इस लैब को शुरू करने का नगर निगम ने फैसला लिया है. मंगलवार को नगर मेयर सत्या कौंडल, आयुक्त आशीष कोहली सहित सभी अधिकारियों व पार्षदों के लैब के लिए स्थल का निरीक्षण किया.
इस दौरान रिज मैदान ओर घोड़ा स्टेड के नीचे बने स्थल का दौरा किया. यहां पर सीलन ज्यादा होने के कारण यहां की बजाय रानी झांसी पार्क में बने भवन में फिलहाल इसे चलाने का फैसला लिया है. नवरात्रि में ही इसे शुरू करने की तैयारी चल रही है. शहर में लंबे समय से निगम की ये लैब बंद पड़ी थी. अब इसे चलाने का फैसला लिया गया है. नगर निगम 35 लाख की लागत से टेस्ट के लिए मशीनें खरीदने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर, जानें कैसे हुआ ये बदलाव
नगर निगम महापौर सत्या कौंडल (Municipal Corporation Mayor Satya Kaundal) ने कहा कि लंबे समय से नगर निगम की लैब बंद पड़ी थी और इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है. इस लैब के शुरू होने से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी और लोगों को आईजीएमसी अन्य अस्पतालों में टेस्ट करवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि एक छत के नीचे सभी टेस्ट की सुविधा मिलेगी.