शिमला:शिमला नगर निगम 25 फरवरी को अपना बजट पेश कर सकता (MC Shimla Budget) है. शनिवार को नगर निगम की वित्त कमेटी की (Shimla Municipal Corporation Finance committee ) बैठक पर इसको लेकर चर्चा की गई और निगम का बजट 25 या 26 फरवरी को पेश करने की बात कही गई. वहीं, वित्त कमेटी की बैठक में निगम के प्रस्तावित 226 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दी गई. मेयर सत्य कौंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बजट को मंजूरी देने के साथ ही शहर के अन्य विकास कार्यों पर भी मुहर लगाई गई.
बैठक में वार्ड नंबर 5 समरहिल में सड़क बनाने के लिए 25 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. वहीं, राजधानी के विकासात्मक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्माण सामग्री खरीद को भी स्वीकृति दी गई. शहर में न्यू शिमला वार्ड के तहत 30 लाख की लागत से एक पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इसे भी वित्त कमेटी की बैठक में मंजूरी दी गई.
वहीं, कुसुम्पटी में निगम का बहुमंजिला परिसर बनाया जा रहा है, इसमें राजस्व विभाग को कार्यालय खोलने के लिए जगह देने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया. राजधानी शिमला के वार्ड नंबर 12 से 23 तक वार्ड तक सड़कों और रास्तों की मरम्मत के लिए 8 करोड़ 65 लाख 320 रुपये की राशि स्वीकृत की है. इससे इन वार्डों में बरसात व सर्दियों में जो भी नुकसान रास्तों और सड़कों को हुआ है. इन्हें ठीक करने के लिए भी राशि मंजूर की जाएगी.
इसके साथ ही चौड़ा मैदान, वाइट होटल लक्कड़ बाजार और जाखू में 30 लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा. बैठक में नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली, संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज सहित वित्त कमेटी के सदस्य विवेक शर्मा और दिवाकर दत्त शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि वित्त कमेटी की बैठक में बजट पर चर्चा की गई और शहर में विकास कार्यों के लिए बजट को भी मंजूरी दी गई. जिसमें वार्डों में सड़कों के निर्माण, एम्बुलेंस रोड के साथ शौचालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई.
ये भी पढ़ें:IPS Arvind Negi Arrest Case: इन्वेस्टिगेशन के मास्टर माने जाते हैं IPS नेगी, गिरफ्तारी के बाद हिमाचल में चर्चाओं का दौर