शिमला: राजधानी शिमला के डाउनडेल इलाके से दिवाली की रात रहस्यमयी तरीके से लापता 6 वर्षीय एक मासूम बच्चे का बरामद हो गया है. बच्चे के शव क्षत-विक्षत अवस्था में फागली और रामनगर के बीच पानी के नाले के करीब मिला है. वहीं, बच्चे के शरीर का कुछ हिस्सा खालिनी की ओर मिला है. हालांकि पुलिस का कहना है कि एक्सपर्ट की टीम इस मामले की जांच करेगी कि यह अवशेष गायब हुए बच्चे का है या किसी और का.
बता दें कि मासूम बच्चे की खोज में पुलिस के 50 जवानों के अलावा फॉरेस्ट विभाग के कर्मी गुरुवार की रात से लापता बच्चे की तलाश में जुटे थे. लोगों द्वारा ये कयास लगाए जा रहे थे कि बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया है. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि बच्चे को तेंदुआ ले गया था.
बहरहाल, बच्चे का शव जंगल से बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया था या नहीं. बता दें कि इससे पहले भी अगस्त महीने में भी शिमला के कनलाेग में एक तेंदुआ बच्ची काे उठाकर ले गया था.
ये था पूरा मामला:दिवाली की रात 10 बजे कोड़ी मोहल्ला डाउन डेल में घर के पास दो बच्चे खेल रहे थे. इसमें से एक बच्चा रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया. गुरुवार रात से लेकर अभी तक बच्चे को तलाशने का काम जंगल में चल रहा था. बच्चे के पिता केदारनाथ शिमला में टैक्सी चलाने का काम करते हैं. ये सोलन जिले के दाड़लाघाट के स्थानीय निवासी हैं और काफी समय से डाउनडेल के कोड़ी माेहल्ला में रहते हैं.
उसके साथ खेलने वाले बच्चे ने जब उसके माता पिता को बताया कि उसे कोई उठाकर ले गया है, तो उसके माता पिता दौड़कर आए और पड़ोसियों के साथ अपने बच्चे को साथ लगते जंगल में तलाशने लगे. कुछ समय बाद उसकी मां को उसकी पैंट मिली, इससे उसकी उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई, लेकिन अब बच्चे का शव मिलने से परिजनों की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं.
सदर थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे के शरीर का कुछ हिस्सा डाउनडेल के साथ लगते जंगल में मिला है और कुछ अवशेष धोबीघाट के जंगल में मिला है. उन्होंने कहा कि इन्हीं अवशेषों के आधार पर पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, शव मिलने के बाद बच्चे के पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 3 पुलिसकर्मी घायल