हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: MC देगा सफाई कर्मियों को पीपीई किट और एक माह का राशन - एमसी संयुक्त आयुक्त अजित भारद्वाज

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजित भारद्वाज ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में सफाई कर्मियों को पूरी सुरक्षा दी गई है. कर्मियों को मास्क ग्लव्ज के साथ ड्रेस के अलावा अब पीपीई किट भी दी जा रही है.

Shimla MC to give PPE kit to sweeper
MC देगा सफाई कर्मियों को पीपीई किट ओर एक माह का राशन

By

Published : May 17, 2020, 7:59 PM IST

शिमलाः कोरोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी में भी शहर को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मी जुटे है. इन सफाई कर्मियों को नगर निगम ने मास्क ग्लब्ज ओर ड्रेस मुहैया करवाई गई है.

वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम सभी सफाई कर्मियों को पीपीई किट देने जा रहा है. सफाई कर्मी शहर में सफाई के साथ-साथ घरों से हर रोज कूड़ा उठाते हैं. ऐसे में ये कर्मी संक्रमण की चपेट में न आ जाये इसको देखते हुए 11 सौ सफाई कर्मियों को निगम पीपीई किट मुहैया करवाने जा रहा है.

MC देगा सफाई कर्मियों को पीपीई किट ओर एक माह का राशन

इसके अलावा निगम सभी कर्मियों को फिर से एक माह का राशन भी मुहैया करवाएगा. इसके अलावा नगर निगम ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सफाई कर्मियों का 50 लाख का बीमा भी करवाया है.

वीडियो.

वहीं, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजित भारद्वाज ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में सफाई कर्मियों को पूरी सुरक्षा दी गई है. कर्मियों को मास्क ग्लव्ज के साथ ड्रेस के अलावा अब पीपीई किट भी दी जा रही है.

कर्मियों को पहले भी एक माह का राशन दिया गया था. वहीं अब दोबारा सभी कर्मियों को राशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी दिनरात शहर को साफ सुथरा रखने में जुटे हैं और किसी भी संक्रमण तरह से कोरोना को फैलने से रोकने में जुटे है. ऐसे में निगम भी कर्मियों की सुरक्षा को पूरा ध्यान में रख रहा है.

बता दें कि शिमला नगर निगम में 11 सौ के करीब सफाई कर्मी है, जोकि इस संकट की घड़ी में भी सुबह से लेकर शाम तक शहर में सफाई के कार्य में जुटे हैं, साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों से भी कूड़ा उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:चाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details