शिमला : राजधानी शिमला में एक महीने के बाद फिर से बाजारों में चहल-पहल शुरू होगी. जिला प्रशासन ने सोमवार से दुकानें खोलने के लिए अनुमति दे दी है. जिला में हेयर सैलून, स्पा और बार एवं आहते के अलावा सभी दुकानें सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक 5 घंटे के लिए खोली जाएंगी.
शिमला शहरी क्षेत्र के तहत मालरोड पर सभी दुकानें सोमवार से शनिवार तक खुली रहेंगी. लोअर बाजार में दुकानों को खोलने के लिए उनके स्थान की स्थिति के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. जिसके तहत पहाड़ी की तरफ और घाटी की तरफ की दुकानें सम्मिलित हैं.
पहाड़ी की तरफ स्थित दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी जबकि घाटी की तरफ स्थित दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी. उन्होंने बताया कि मालरोड को जाने वाली सीढ़ियों के साथ वाली दुकानों को पहाड़ी वाली तरफ की दुकानों में सम्मिलित किया गया है.
दो भागों में बांटा संजौली बाजार
संजौली बाजार को दो भागों में बांटा गया है, जिसके तहत ढिंगू मंदिर की ओर व घाटी की ओर की दुकानें सम्मिलित हैं. इसके तहत ढिंगू मंदिर की तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार व घाटी एवं गुरूद्वारे की तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को खुली रहेंगी.
लक्कड़ बाजार में भी लौटेगी रौनक
लक्कड़ बाजार में पहाड़ी की ओर की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा घाटी की तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी. लक्कड़बाजार से ऑकलैंड स्कूल को जाने वाली सड़क पर बाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा दाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी.
छोटा शिमला में इस दिन खुलेंगी दुकानें
उन्होंने बताया कि छोटा शिमला से कुसुम्पटी सभी बाईं तरफ की दुकानें बाबू राम मार्किंट को छोड़ कर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार व दाईं तरफ की सभी दुकानें मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को खुली रहेंगी. खलीनी चौक से बाईपास की ओर जाते हुए दाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा बाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, बुधवार, शनिवार को खुली रहेंगी.
शिमला ग्रामीण में भी खुलेंगी दुकानें
शिमला ग्रामीण क्षेत्र के तहत कुसुम्पटी बाजार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से छोटा शिमला की ओर जाते हुए बाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार जबकि दाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुलेगी.