शिमला:स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य चल रहा (Lift and escalator work in Lakkar Bazar) है. जिसके चलते बस स्टैंड से सभी दुकानें हटाई जा रही हैं. दुकानदारों को आइस स्केटिंग रिंक में अस्थाई शेड बना कर दिए जा रहे हैं. जिसमें कुछ दुकानदार शिफ्ट कर दिए गए हैं. लेकिन अभी भी 7 दुकानें वहीं चल रही है और दुकानदार आइस स्केटिंग रिंक में जाने के लिए तैयार नहीं है. वहीं बुधवार को शिमला शहरी एसडीएम मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को दुकानें खाली करने का 1 दिन का अल्टीमेटम दिया.
दुकानदारों का कहना है कि जो दुकानें उन्हें दी गई है उनमें न बिजली है और न ही वह दुकान उन्हें लिखित रूप में आवंटित की गई है. केवल शेड बना कर दिए गए है जिसमें सामान रखने तक की जगह नहीं है. दुकानदारों ने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन को उन्हें नोटिस देने से पहले कुछ दिनों का समय देना चाहिए था. दुकानदारों ने कहा कि उन्हें एसडीएम द्वारा 1 दिन का दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया ( Shopkeepers rejected to shift ice skating rink) है. साथ ही दुकानें न खाली करने पर सामान बाहर निकलवाने की भी बात कही.