शिमलाः राजधानी शिमला से कालका को जाने वाली ट्रेन एक बार फिर रास्ते में ही रूक गई. इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण शिमला-कालका ट्रेन सोलन के दोहरी दीवाल के पास अपना सफर पूरा करने से पहले ही रुक गई. वहीं, तकनीकी खामियों को दूर करने के बाद ट्रेन को फिर रवाना किया गया.
फिर रास्ते में रुकी शिमला-कालका ट्रेन, इंजन में आई तकनीकी खराबी - कालका
सोलन के दोहरी दिवाल पर कालका जा रही रेल का इंजन खराब होने के कारण रेल बीच में ही रुक गई इसके कारण यात्रियों को परेशानी हुई.
![फिर रास्ते में रुकी शिमला-कालका ट्रेन, इंजन में आई तकनीकी खराबी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4100381-thumbnail-3x2-kl.jpg)
shimla
वीडियो
लोगों ने बताया कि रेल शिमला से कालका जा रही थी. इसी दौरान सोलन रेलवे स्टेशन से कुछ देरी पर दोहरी दीवाल के पास रेल का इंजन फेल हो गया. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़े- जाम से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने बनाया ट्रैफिक प्लान, जाने किस रूट से जाएगी गाड़ियां