शिमला:जिलाशिमला के साथ लगती अश्वनी खड्ड के दूषित पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए आज शनिवार को जल प्रबंधन निगम (Shimla Jal Prabandhan Nigam) द्वारा सैंपल लिए गए. यह सैंपल शिमला से साधुपुल तक लिए गए. काफी समय से लोगों को गंदे पानी के कारण कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा (contaminated water of Ashwani Khad) है. शिमला की तरफ से बह रहे इस पानी के दूषित होने के कारण स्थानीय लोग अपने पशुओं को भी इस खड्ड का पानी नहीं पिला पा रहे और न ही खेतों में सिंचाई कर पा रहे हैं.
जांच के लिए पुणे भेजे जा रहे अश्वनी खड्ड के सैंपल: इस दौरान जल प्रबंधन निगम के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र गिल ने कहा कि अधिकारियों के साथ साधुपुल तक पानी के सेंपल लिए और इन सैंपल को पुणे जांच के लिए भेजा जा रहा (samples took Ashwani Khad water) है. काफी समय से लोगों की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए आज अश्वनी खड्ड के सैंपल ले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अश्वनी खड्ड का पानी काफी गंदा है हालांकि उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से गंदगी न मिलने की बात कही है.