शिमला:राजधानी शिमला में अब गाद के चलते पानी की सप्लाई प्रभावित नहीं होगी. शहर में पानी की आपूर्ति करने वाली कंपनी शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के नए जीएम आरके वर्मा ने शनिवार को गिरी प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर में गाद के चलते किसी भी सूरत में पानी की सप्लाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि गिरी और अन्य मुख्य परियोजनाओं में गाद से बचने के लिए एक प्लान तैयार किया जाए और इस पर आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही काम पूरा किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने गिरी परियोजना में स्थापित होने वाले ट्यूब कपेस्टर के काम को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा, जबकि जल परियोजनाओं में लग रहे बिजली कट पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की इस संबंध में बिजली विभाग को पत्र लिखा जाए और लगातार लग रहे बिजली कट से उन्हें अवगत करवाया जाए.
शहर में बरसात के दौरान हर साल गाद के चलते पानी की सप्लाई प्रभावित होती है, ऐसे में कई दिन शहर में पानी की सप्लाई नहीं आती है. इसी से बचने के लिए शहर विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसजेपीएनएल को गिरी में ट्यूब कपेस्टर स्थापित करने के निर्देश दिए थे. इसके लिए पहले जुलाई के अंत तक काम पूरा करने निर्देश दिए गए थे, लेकिन तब यह काम शुरू नही हो पाया था.
सितंबर में बरसात ने इस कार्य को रोक दिया था. वहीं, अब एसजेपीएनएल के जीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए, ताकि बरसात के दौरान शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित न हो. जल निगम के एजीएम राजेश कश्यप ने बताया कि गिरी परियोजना में ट्यूब कपेस्टर स्थापित करने का काम अगले महिने शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रेबीज पर रोक: जिस प्रदेश के डॉक्टर ने खोजा उपाय वहां अब अधिसूचित रोग की श्रेणी में होगा शामिल