हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के आइस स्केटिंग रिंक के 100 साल, पूर्व PM से लेकर कई नामी हस्तियों ने आजमाए हैं पैर

शिमला के लक्कड़ बाजार में अंग्रेजों के समय से बनाया गया स्केटिंग रिंक 2020 में अपने 100 साल का सफर पूरा करने जा रहा है. इसे लेकर स्केटिंग क्लब की ओर से भव्य जश्न आयेजित होगा. जानें और भी क्या है खास, पढ़ें पूरी खबर...

shimla ice skating rink completed 100

By

Published : Nov 13, 2019, 9:37 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में अंग्रेजों के समय से बनाया गया स्केटिंग रिंक जल्द ही अपना 100 साल का सफर पूरा करने जा रहा है. इसे लेकर स्केटिंग क्लब की ओर से एक भव्य जश्न का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

स्केटिंग क्लब का कहना है कि इस रिंक के 100 साल पूरे होने पर दिसंबर से जनवरी महीने तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. पोस्टर, सुविनियर के माध्यम से स्केटिंग रिंक के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा.

100 साल के इस जश्न को खास बनाने के लिए आइस शो और स्केटिंग आइस कार्निवाल का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा. वहीं, क्लब के मेंबर्स के लिए भी विशेष तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही महिलाओं के लिए तंबोला शुरू किया जाएगा.

शिमला स्केटिंग क्लब और आल इंडिया आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव भुवनेश्वर बांगा ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि ब्रिटिशकाल में शिमला में बना यह स्केटिंग रिंक अपने 100 साल पूरे करने जा रहा है. 2020 में क्लब अपना 100वां साल पूरा कर लेगा. 100 साल पूरा होने का जश्न दिसंबर में शुरू हो कर जनवरी महीने तक चलेगा.

वीडियो.

साउथ इस्ट एशिया का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक

स्केटिंग क्लब के सचिव ने बताया कि ये साउथ इस्ट एशिया का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक है. इस रिंक में कई नामी हस्तियों ने स्केटिंग की है. खास बात यह है कि इस स्केटिंग रिंक में आज भी प्राकृतिक तरीके से ही बर्फ जमाई जाती है. और यह रिंक बर्फ जमाने के लिए पूरी तरह से मौसम पर ही निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि क्लब की ओर 1947 के बाद और पहले यहां स्केटिंग कर चुके हस्तियों के तस्वीरों को भी सहेज कर रखा गया है.

आइस स्केटिंग का लुत्फ लेते हुए बच्चें

अंग्रेजों ने 1920 में की थी शिमला में स्केटिंग की शुरुआत

इस आइस स्केटिंग रिंक में प्राकृतिक तरीके से बर्फ जमाई जाती है. 1920 में अंग्रेजों ने इस स्केटिंग रिंक को शिमला में अपना स्केटिंग का शौक पूरा करने के लिए बनाया था. तब से लेकर इस रिंक में सर्दियों में पानी फेंक कर मिट्टी के मैदान पर नेचुरल तापमान में उसे जमा कर बर्फ की लेयर जमाई जाती है. जिस पर स्केटर्स अपना स्केटिंग का हुनर दिखाते हैं.

कई नामी हस्तियां कर चुकी हैं यहां स्केटिंग

अंग्रेजों के समय से ही यहां इस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग करने का जुनून रहा है, जो आज भी बरकरार है. शिमला स्केटिंग क्लब के सचिव ने बताया कि क्लब में जहां कई राजनैतिक हस्तियां स्केटिंग कर चुकी हैं, तो वहीं कई अभिनेता भी यहां स्केटिंग पर अपने पैर आजमा चुके हैं. यहां कई फिल्मों को भी यहां फिल्माया जा चुका है. शिमला के कई न्यायधीश, अधिकारी, महिलाएं और बच्चे इस क्लब के लाइफ्टाइम मेंबर्स हैं.

स्केटिंगरिंक में इंडोनेशिया के मार्शल टीटो, बेनजीर भुट्टो, पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, संजय गांधी और मशहूर अभिनेता राजकुमार भी स्केटिंग कर चुके हैं. इसके अलावा शम्मी कपूर की फिल्म 'जंगली', मनोज कुमार की फिल्म 'वो कौन थी' और विनोद खन्ना की 'हम तुम' फिल्म की शूटिंग भी इसी रिंक में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details