शिमला: राजधानी के सब्जी मंडी में गुरुवार को दोपहर बाद उस समय अफरा तफरी मच गयी जब फल बेचने वाले आठ फल विक्रेता आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद सब्जी मंडी में फल बेचने को लेकर मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद पिन्नी व उसके साथियों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. धीरे-धीरे बहस हाथापाई में तब्दील हो गयी. तभी अन्य कारोबारी भी इस लड़ाई में शामिल हो गए और वहां रखा सामान एक दूसरे पर फेंककर मारने लगे. वहां मौजूद लोग फल विक्रेताओं की लड़ाई का मजा लेते रहे.