हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिपोर्ट: पानी की गुणवत्ता जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरी राजधानी शिमला, देश में सातवें पायदान पर - बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग न्यूज शिमला

देश के 21 शहरों में पानी को लेकर बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार राजधानी शिमला पानी के मानकों पर खरा नहीं उतर पाई है. रैंकिंग में शिमला सातवें नम्बर पर है, लेकिन शहर में पानी का प्रबंध देख रहा जल प्रबंधन निगम शहर में स्वच्छ पानी देने का दावा कर रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 17, 2019, 8:16 PM IST

शिमला: देश के 21 शहरों में पानी को लेकर बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार राजधानी शिमला पानी के मानकों पर खरा नहीं उतर पाई है. रैंकिंग में शिमला सातवें नम्बर पर है, लेकिन शहर में पानी का प्रबंध देख रहा जल प्रबंधन निगम क्षेत्र में रोज 20 सैंम्पल आईजीएमसी भेजने का दावा कर रहा है.

जल प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने बताया कि शहर में कहां से पानी के सैंम्पल लिए गए हैं, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग पर शिमला सातवें पायदान पर है, जोकि संतोषजनक नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

धर्मेंद्र गिल ने बताया कि सभी शहरों से दस-दस सैंम्पल लिए गए थे. इसी बीच शिमला का एक पैरामीटर फेल हो गया था. जिसकी वजह से शहर रैंकिंग में 7वें नम्बर पर है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आने के बाद शहर में ज्यादा स्वच्छ पानी देने की कोशिश की जाएगी.

बता दें कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा देश के 21 शहरों में करवाई गई पानी की जांच में मुंबई पहले पायदान पर है और राजधानी शिमला देश में 7 वें नंबर पर है. शिमला में पानी के10 सैंम्पल लिए गए थे, जिसमें से नौ फेल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details