शिमला: देश के 21 शहरों में पानी को लेकर बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार राजधानी शिमला पानी के मानकों पर खरा नहीं उतर पाई है. रैंकिंग में शिमला सातवें नम्बर पर है, लेकिन शहर में पानी का प्रबंध देख रहा जल प्रबंधन निगम क्षेत्र में रोज 20 सैंम्पल आईजीएमसी भेजने का दावा कर रहा है.
जल प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने बताया कि शहर में कहां से पानी के सैंम्पल लिए गए हैं, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग पर शिमला सातवें पायदान पर है, जोकि संतोषजनक नहीं है.