शिमलाः हैदराबाद में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या करने वाले चारों आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं. चारों आरोपियों की मौत के बाद इस बारे में देशभर में चर्चा हो रही है. इसे लेकर सभी नेताओं और बुद्धिजीवियों की प्रतिक्रिया आ रही हैं.
इस क्रम में ईटीवी भारत ने राजधानी शिमला की लड़कियों और महिलाओं से हैदराबाद केस को लेकर बात की. महिलाओं ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की हैवानियत को अंजाम देने वालों को जिंदा जला देना चाहिए था. ऐसे अपराधों पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.
वहीं, कुछ छात्राओं का ये भी कहना है कि रेप केस आए दिन हो रहे हैं. सिर्फ एक केस में एनकांउटर होने से हल नहीं होगा. महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों की जड़ को उखाड़ फेंकने की जरुरत है, जिसके लिए कड़े कानून बनाने के साथ अमल में भी लाए जाने चाहिए.
वहीं, एक महिला ने कहा कि औरतें और लड़िकयां गांव में हो या शहर में, घर हो या बाहर कहीं भी सुरक्षित नही नजर आती है. छोटी बच्ची हो या बुजुर्ग औरत हर किसी को दुष्कर्म का शिकार बना दिया जाता है. छात्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश में कड़े कानून नही हैं और दोषियों को कानून का डर नहीं है. अगर ऐसा हो तो हर रोज ऐस घटनाएं न हो.
ये भी पढ़ें- सीएम के दौरे पर राजेन्द्र राणा ने कसा तंज, कहा- हमीरपुर को विकास के नक्शे से किया बाहर