हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Shimla Fruit Mandi: सेब और नाशपाती की मंडी में दस्तक, मिल रहे बढ़िया दाम - tideman apple 24 kg box

सोमवार को शिमला, भट्टाकुफर फल मंडी में सेब के साथ नाशपाती की खेप पहुंची. बागवानों को सेब सीजन के शुरुआत में अच्छे दाम मिल रहे हैं. टाइडमैन सेब (tideman apple price) सोमवार को 1800 रुपये बिका.

Shimla Fruit Mandi
सेब और नाशपाती की मंडी में दस्तक

By

Published : Jun 13, 2022, 6:28 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला की मंडियों में स्टोन फ्रूट चेरी प्लम के बाद अब सेब ओर नाशपाती ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. सोमवार को शिमला, भट्टाकुफर फल मंडी में सेब के साथ नाशपाती की खेप पहुंची. बागवानों को सेब सीजन के शुरुआत में अच्छे दाम मिल रहे हैं. टाइडमैन सेब (tideman apple price) सोमवार को 1800 रुपये बिका. हालांकि सोमवर को मंडी में 5 पेटियां ही सेब की पहुंची हैं.

वहीं, नाशपाती भी काफी ज्यादा आ रही है और बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. सेब के बराबर ही नाशपाती बिक रही है. कोटखाई से नाशपाती मंडी में पहुंची. सेब इस बार जल्दी मंडी पहुंचा है. टाइडमैन के बाद (apple season in shimla) स्पर किस्मों का सेब भी एक सप्ताह के भीतर मंडियों में आना शुरू हो जाएगा. 15 अगस्त के बाद सेब सीजन पूरी तरह रफ्तार पकड़ पाता है, लेकिन इस बार अगस्त के दूसरे सप्ताह में सीजन के पूरी तरह रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.

सेब और नाशपाती की मंडी में दस्तक

भट्टाकुफर मंडी के आढ़ती अनूप ने बताया कि स्टोन फ्रूट के साथ ही अब सेब ओर नाशपाती भी मंडी में पहुंच रही है और बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं और कई बागवान जल्दबाजी में सेब सहित अन्य फ्रूट स्टोन का तुड़ान कर रहे हैं और अभी साइज भी सही नहीं बना है. वहीं, बागवानों का कहना है कि इस बार फ्रूट स्टोन के अच्छे दाम मिल रहे हैं और सेब सीजन में भी सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है. उनका कहना है कि कार्टन के दामों में इस बार बढ़ोतरी की गई है जिससे लागत बढ़ गई है. उन्होंने सरकार से कार्टन के दाम कम करने की मांग की.

सेब और नाशपाती की मंडी में दस्तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details