हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिड़गांव में आग का तांडव, दो मकान जलकर राख, 12 मवेशी भी जिंदा जले - दिउदी गांव में लगी आग

राजधानी शिमला की चिड़गांव तहसील के दिउदी गांव में आगजनी की (Fire incident in Deodi village) घटना सामने आई है. घटना में दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं. वहीं, 12 मवेशी भी आग की भेंट चढ़ गए. साथ ही 3 अन्य मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

Fire incident in Deodi village
चिड़गांव में आग की घटना

By

Published : Dec 16, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 12:23 PM IST

शिमला: सर्दियां शुरू होते ही आगजनी के मामले बढ़ने लगे हैं. जिले में आये दिन आगजनी की घटनाएं सामने (shimla fire incident) आ रही हैं. ताजा मामले में बीती बुधवार की रात जिले की चिड़गांव तहसील के दिउदी गांव में आग लग (Fire incident in Deodi village) गई. इस घटना में दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं और कई मवेशी जिंदा जल गए.



प्राप्त जानकारी के अनुसार सालपुर उम्र (80) वर्ष का दो मंजिला मकान जिसमें 8 कमरे व किचन बाथरुम बना था जलकर राख हो गए. मकान में ही बनी पशुशाला में आग से तीन बकरियां, एक भेड़, दो गाय व एक बछड़ा भी जल गए. वहीं, इसके साथ लगते मकान जो त्वारमणी (47) वर्ष का था वह भी जल गया. दो मंजिला मकान जिसमें 5 कमरे, किचन व बाथरुम जलकर पूरी तरह राख हो गया. इस मकान की (Fire incident in Deodi village) धरातल मंजिल में बंधी 3 गाय भी जिंदा जल गई. इसके अलावा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है.

आग ने पड़ोसी विनोद कुमार, दीपराज व विमला देवी के मकानों को भी चपेट में ले लिया. इनके मकानों को भी आग से काफी नुकसान पहुंचा है. आग लगने के समय सालपुर घर पर अकेला ही था. पारिवारिक सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे. आगजनी की सुचना (Fire incident in Deodi village) मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर (fire incident in chirgaon) काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा (Fire Officer DC Sharma) ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें :Swarnim Vijay Diwas: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ, सीएम जयराम ने शहीदों को किया नमन

Last Updated : Dec 16, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details