शिमला: शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के दावों पर जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने सवाल खड़े किए. शनिवार को बचत भवन में जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की बैठक में चौपाल डोडरा क्वार में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई का मुद्दा सदस्यों ने उठाया. सदस्यों ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
सदस्यों ने आरोप लगाया कि विभाग का यह दावा भी झूठा है कि शिक्षक घर जाकर बच्चों को नोट्स दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोडरा क्वार, चौपाल सहित जिले के कई क्षेत्रों में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है. चौपाल-सराहां वार्ड से जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा ने कहा कि उनके क्षेत्र में कई पंचायतें ऐसी हैं कि जहां मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है. कई बार विभाग को लिखित में दी जा चुकी है. इन क्षेत्रों में एक भी शिक्षक बच्चों को नोट्स देने नहीं आया है.