शिमला:केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को राजधानी शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र (Modi Himachal tour)मोदी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता में बचत भवन शिमला में तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश उपायुक्त ने दिए.
रिज पर होगी बैरिकेडिंग:उपायुक्त ने नगर निगम शिमला को रैली के दौरान जनता के लिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ रिज मैदान की साफ-सफाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर रिज, आईजीएमसी शिमला, जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट तथा अनाडेल हेलीपैड में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.उन्होंने कहा कि प्रवास के दौरान वीवीआईपी द्वारा अपनाए जाने वाले मार्ग व रिज पर बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की लोगों को असुविधा न हो.
बसों के रूट में बदलाव:उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा अनाडेल, रिज, पीटरहॉफ में दमकल की गाड़ियों के साथ तैनात किया जाएगा. ऊपरी शिमला से आने वाली बसे एवं छोटे वाहन लोगों को संजौली बाईपास राजकीय महाविद्यालय संजौली के नीचे छोड़कर वापस ढली बाईपास वाले रोड को रवाना किया जाएगा. सोलन और सिरमौर की ओर से आने वाली बसे क्राॅसिंग से आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा और छोटे वाहनों को 103 से वापस आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा कि बिलासपुर तथा मंडी की तरफ से आने वाले लोगों को बसे बालुगंज चैक तक छोड़कर समरहिल तथा बालूगंज की तरफ को भेजा जाएगा .छोटे वाहनों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी से वापिस समरहिल की तरफ को भेजा जाएगा.उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त उस दिन के ट्रैफिक परिस्थितियों के अनुरूप बसों तथा गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री का रोड मैप तैयार नहीं,जिसका अंतिम रोड मैप विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) द्वारा तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :ऊना: 3.50 करोड़ रुपए के लोन फर्जीवाड़े मामले पर CBI की दबिश, खाद्य तेल कारोबारी समेत पांच पर FIR