शिमला: जिले में विकास कार्यों में हो रही देरी को लेकर उपायुक्त आदित्य नेगी सख्त हो गए हैं. सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में कम लागत के छोटे-छोटे कार्यों की सूची देने के सख्त निर्देश दिए हैं. उपायुक्त आदित्य नेगी ने कार्यों की सूची सोमवार तक बनाकर उपायुक्त कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए, ताकि तुरंत कार्य आरंभ कर आगामी छह महीने के भीतर इन कार्यों को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय नागरिकों, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों या फिर निर्वाचित प्रतिनिधियों से भी विचार विमर्श किया जाना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों के बातचीत कर सूचना एकत्रित कर सूची तैयार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह सूची लोगों की मांग के अनुरूप तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों में निर्माण, सड़क तथा अन्य कार्यों के अतिरिक्त छोटे-छोटे कार्य शामिल होने चाहिए. उन्होंने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति का जायजा लेते हुए इसे 29 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए.