शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 दिनों के प्रवास पर शिमला आ रहे हैं. राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर शिमला जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने सभी विभाग के साथ बैठक कर सभी विभागों को सितम्बर माह के पहले सप्ताह में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए.
आदित्य नेगी ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को राष्ट्रीय राजमार्ग से होटल रिट्रिट की ओर जाने वाली सड़क का नवीनीकरण करने के आदेश दिए तथा क्षेत्र में साडा द्वारा चलाई जा रही सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान शिमला में आवागमन के संभावित सभी मार्गों को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिमला और आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा.
डीसी ने अधिकारियों को रिट्रिट होटल के मुख्य द्वार पर बनने वाले नियंत्रण कक्ष के संबंध में संयुक्त निरीक्षण कर जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि वहां पर पुलिस नियंत्रण कक्ष का स्थाई समाधान हो सके. उन्होंने बताया कि रिट्रिट होटल के आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क समस्या को दूर कर सुचारू बनाने के लिए कम्पनियों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.