हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति के आने की तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीसी ने बैठक कर दिए ये निर्देश - डीसी शिमला आदित्य नेगी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 सितंबर को हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति 5 दिवसीय शिमला प्रवास पर रहेंगे. राष्ट्रपति को दौरे को लेलकर शुक्रवार को डीसी शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सितम्बर के पहले सप्ताह में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए.

Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi held meeting
शिमला डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की

By

Published : Aug 27, 2021, 9:21 PM IST

शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 दिनों के प्रवास पर शिमला आ रहे हैं. राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर शिमला जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने सभी विभाग के साथ बैठक कर सभी विभागों को सितम्बर माह के पहले सप्ताह में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए.

आदित्य नेगी ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को राष्ट्रीय राजमार्ग से होटल रिट्रिट की ओर जाने वाली सड़क का नवीनीकरण करने के आदेश दिए तथा क्षेत्र में साडा द्वारा चलाई जा रही सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान शिमला में आवागमन के संभावित सभी मार्गों को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिमला और आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा.

डीसी ने अधिकारियों को रिट्रिट होटल के मुख्य द्वार पर बनने वाले नियंत्रण कक्ष के संबंध में संयुक्त निरीक्षण कर जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि वहां पर पुलिस नियंत्रण कक्ष का स्थाई समाधान हो सके. उन्होंने बताया कि रिट्रिट होटल के आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क समस्या को दूर कर सुचारू बनाने के लिए कम्पनियों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिमला डाॅ. मोनिका भुटंगरू, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, उपमंडालाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा, उपमंडालाधिकारी ग्रामीण शिमला बी.आर. शर्मा, होटल रिट्रिट प्रबंधक छोटे लाल एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें:बागवानों के शोषण के खिलाफ शिमला में धरने पर बैठे कांग्रेसी, सरकार से सेब के उचित दाम दिलाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details