हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC शिमला ने अधिकारियों की बुलाई बैठक, समय पर सरकारी योजनाओं को पूरा करने के निर्देश

शिमला में डीसी शिमला ने सभी अधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा बैठक की. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के आदेश दिए ताकि जिले में लाभार्थियों को इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके. साथ ही उन्होंने शिमला में मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया.

Shimla DC Meeting News
Shimla DC Meeting News

By

Published : Oct 27, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 6:01 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला के बचत भवन में मंगलवार को डीसी शिमला ने सभी अधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिला के विभिन्न विकास खण्डों जारी विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा और जानकारी ली. डीसी शिमलाआदित्य नेगी ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूर्ण करने के आदेश दिए हैं.

डीसी शिमला ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के आदेश दिए ताकि जिले में लाभार्थियों को इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके. उन्होंने जिला में मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया.

वीडियो.

बैठक में आदित्य नेगी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले की महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने ओर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह के गठन पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आबंटित राशि का सदुपयोग किया जाए और निर्धारित समय में इसका निपटारा किया जाए.

उपायुक्त ने योजना प्रभाग के तहत विकासात्मक कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को वर्ष 2018 से पहले के कार्य जो किन्हीं कारणों से शुरू नहीं हो पाए थे को जल्द आरम्भ करने अथवा पैसा वापिस करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है अधिकारी जल्द से जल्द उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें.

उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह के जो ऋण मामले अनुमोदन के लिए बैंक को भेजे हैं. बैंक उन्हें तुरन्त पारित करें ताकि समूहों को समय पर ऋण उपलब्ध किया जा सके. इस संबंध में अधिकारियों को बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ति के निर्देश भी जारी किए गए.

डीसी शिमला ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पायलट स्तर पर प्रति खण्ड चयनित 5-5 पंचायतों का गहन निरीक्षण कर उनकी कार्य प्रणाली पर निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि इन पंचायतों से जो अनुभव उभर कर आए उसके अनुरूप कार्य योजना तैयार कर अन्य पंचायतों के लिए रूपरेखा तैयार की जाए. उन्होंने 5 चयनित पंचायतों द्वारा स्वच्छता सेस का भी जायजा लिया.

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के मध्य नजर समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां पूरी की जाए ताकि चुनाव के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा भी की.

ये भी पढ़ें-जयराम कैबिनेट की बैठक खत्म, अंडर ग्रेजुएट छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय

Last Updated : Oct 27, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details