शिमलाःराजधानी शिमला के बचत भवन में मंगलवार को डीसी शिमला ने सभी अधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिला के विभिन्न विकास खण्डों जारी विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा और जानकारी ली. डीसी शिमलाआदित्य नेगी ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूर्ण करने के आदेश दिए हैं.
डीसी शिमला ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के आदेश दिए ताकि जिले में लाभार्थियों को इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके. उन्होंने जिला में मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया.
बैठक में आदित्य नेगी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले की महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने ओर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह के गठन पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आबंटित राशि का सदुपयोग किया जाए और निर्धारित समय में इसका निपटारा किया जाए.
उपायुक्त ने योजना प्रभाग के तहत विकासात्मक कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को वर्ष 2018 से पहले के कार्य जो किन्हीं कारणों से शुरू नहीं हो पाए थे को जल्द आरम्भ करने अथवा पैसा वापिस करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है अधिकारी जल्द से जल्द उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें.