शिमला:उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने 31 दिसम्बर को पर्यटकों की भारी (NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA) आमद को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए शिमला नगर व साथ लगते क्षेत्रों को सात सेक्टर में विभाजित कर अधिकारियों को निगरानी के लिए (SHIMLA CITY DIVIDED INTO SEVEN SECTORS) नियुक्त किया है. उपमण्डलाधिकारी ठियोग सौरव जस्सल को सेक्टर-1 के अंतर्गत लम्बी धार, फागु, ठियोग, फन वर्ड, गलू व साथ लगते क्षेत्र की निगरानी के लिए तैनात किया गया है.
सेक्टर-2 के तहत (Shimla Police plan for New Year) जिला राजस्व अधिकारी संत राम को ढली, मशोबरा, नालदेहरा, छराबड़ा, कुफरी, चीनी बंगला, बाईपास के दोनों क्षेत्र, संजौली व साथ लगते क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया गया है. सेक्टर -3 के तहत नायब तहसीलदार ग्रामीण हीरा लाल गेजटा को आईजीएमसी, लौंगवुड, भराड़ी, कैलस्टन, ऑकलैंड, लक्कड़ बाजार बसस्टैंड, ताराहाॅल, विक्ट्री टनल व साथ लगते क्षेत्रों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है.
सेक्टर-4 में उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा को रिज, लक्कड़ बाजार, स्कैंडल प्वाइंट, तिब्बती मार्केट, जोधा निवास, यूएस क्लब, हाॅली लाॅज, मालरोड, स्पोर्टस काॅम्पलैक्स, हाई कोर्ट, सीटीओ, कालीबाड़ी से स्टेट बैंक तक, मिडल बाजार, लोअर बाजार, राम बाजार और साथ लगते क्षेत्र के लिए तैनात किया गया है. उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण बाबू राम शर्मा को सेक्टर-5 के तहत सीटीओ, डीसी ऑफिस, आर्मी हेडक्वार्टर, पुराना बस स्टैंड, विक्ट्री टनल, रेलवे स्टेशन, स्टेट बैंक चौक, एजी चौक, कनेडी चौक, एडवांस स्टडी चौक, चक्कर, बालूगंज, समरहिल, टूटु चौक, जतोग, ढैंडा व साथ लगते क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है.
तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा को सेक्टर-6 के अंतर्गत पुराना बस अड्डा, बेमलोई, हिमलैंड, छोटा शिमला नव बहार तक, ओक ओवर, राज भवन, राम चन्द्र चौक, जाखू, कुसुम्पटी, विकास नगर, पंथाघाटी, मैहली, न्यू शिमला व साथ लगते क्षेत्र की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है. तहसीलदार शहरी संजीव गुप्ता को सभी ट्रैफिक सsक्टरों एवं शिमला शहर के अन्य बिन्दुओं जिसमें 103 टनल, आईएसबीटी, टूटीकंडी, पुराना बैरियर, चक्कर, तारा देवी, शोघी व साथ लगते क्षेत्रों के लिए तैनात किया गया है. यह सभी अधिकारी इस दौरान निगरानी, जांच आदि का कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें :MC Shimla Meeting: मनोनीत पार्षदों को लेकर सदन में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने अनदेखी का लगाया आरोप