शिमला/रामपुरः राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में हुई बर्फबारी से पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में है. वहीं, पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं. स्थानीय बच्चे भी बर्फ में मस्ती कर रहे हैं. नारकंडा में कुछ बच्चे दिनभर स्लेज बनाकर बर्फ में खेलते नजर आए.
नारकंडा में बच्चों ने एक स्थान पर बर्फ की फिसलन पट्टी बनाकर रखी है. सभी बच्चे इक्कट्ठे होकर यहां दिनभर बर्फ में खेलते रहे. इस खेल को यह बच्चे साल में बर्फ के समय ही खेलते हैं. बताया जा रहा है कि यहां से आने-जाने वाले पर्यटकों को यह स्थानीय बच्चें स्लेज की सवारी करवाते हैं. बच्चे इसके लिए पर्यटकों से कुछ शुल्क भी ले रहे हैं.