हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी में बच्चे ले रहे स्लेज गाड़ी का मजा, पर्यटकों में दिखा खासा क्रेज - स्लेज की सवारी शिमला रामपुर

रामपुर के नारकंडा में कुछ बच्चे दिनभर स्लेज बनाकर बर्फ में खेलते नजर आए. वहीं, स्लेज की सवारी करने के बाद यहां पर घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि स्लेज की सवारी का अपना ही आनंद है.

shimla Children enjoying sledge
shimla Children enjoying sledge

By

Published : Dec 15, 2019, 11:48 PM IST

शिमला/रामपुरः राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में हुई बर्फबारी से पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में है. वहीं, पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं. स्थानीय बच्चे भी बर्फ में मस्ती कर रहे हैं. नारकंडा में कुछ बच्चे दिनभर स्लेज बनाकर बर्फ में खेलते नजर आए.

नारकंडा में बच्चों ने एक स्थान पर बर्फ की फिसलन पट्टी बनाकर रखी है. सभी बच्चे इक्कट्ठे होकर यहां दिनभर बर्फ में खेलते रहे. इस खेल को यह बच्चे साल में बर्फ के समय ही खेलते हैं. बताया जा रहा है कि यहां से आने-जाने वाले पर्यटकों को यह स्थानीय बच्चें स्लेज की सवारी करवाते हैं. बच्चे इसके लिए पर्यटकों से कुछ शुल्क भी ले रहे हैं.

स्लेज की सवारी करने के बाद यहां पर घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि स्लेज की सवारी का अपना ही आनंद है. बर्फबारी के कारण एक ओर जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं दूसरी ओर बच्चों ने इस बर्फ में भी खेलने का इंतजाम कर रखा है.

वीडियो.


ये भी पढ़ें- देश भर में सबसे हरा-भरा होगा हिमाचल का एम्स अस्पताल, इस महीने से शुरू होगी OPD

ABOUT THE AUTHOR

...view details