हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तूल पकड़ा कसुम्पटी भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमले का मामला, कांग्रेस MLA पर गंभीर आरोप

शिमला में बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह पर जमकर हमला बोला. रवि मेहता ने आरोप लगाया कि कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह की शह पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र भोटका पर हमला हुआ है. यह हमला पूर्व नियोजित था.

By

Published : Aug 3, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 6:19 PM IST

शिमला में बीजेपी की प्रेस वार्ता
शिमला में बीजेपी की प्रेस वार्ता

शिमला: भाजपा मंडल कसुम्पटी के अध्यक्ष जितेंद्र भोटका पर हुए हमले को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है. अब भाजपा के जिला अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता भी जितेंद्र के समर्थन में उतर गए हैं. मंगलवार को शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने आरोप लगाया कि कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह की शह पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र भोटका पर हमला हुआ है. यह हमला पूर्व नियोजित था.

रवि मेहता ने कहा कि गत 8 वर्षों से कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है. जिसका उदाहरण 1 अगस्त को चमयाणा पंचायत के टिपरा-धड़ोग गांव के समीप देखने को मिला. रवि मेहता ने कहा कि नशा और भू माफिया को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है. आने वाले दिनों में उनकी कारगुजारी को जनता के सामने लाएंगे.

वीडियो.

वहीं, सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, कसुम्पटी से 2017 में भाजपा प्रत्याशी रहे विजय ज्योति सेन व मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र भोटका ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत से विधायक और उनके समर्थकों में बौखलाहट है. भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को आए दिन डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है, जिसकी शिकायत शासन व प्रशासन तक भी आए दिन निरंतर की जा रही है.

वहीं, हमले को लेकर भाजपा मंडल कसुम्पटी के अध्यक्ष जितेंद्र ने कहा कि आरोपी राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके साथ उनकी कोई पुरानी रंजिश नहीं है. आरोपी राजू ने दो बार बंदूक से फायर करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही बार मिस हो गई. अगर इस दौरान बंदूक चल पड़ती तो उसकी जान जा सकती थी.

बता दें कि कसुम्पटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका और आरोपी के बीच सोशल मीडिया पर किसी बात को लेकर पहले बहस हुई थी. आरोप है कि 1 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी राजू ने भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका पर हमला करने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: कसुम्पटी भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमले की कोशिश! छानबीन में जुटी पुलिस

Last Updated : Aug 3, 2021, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details