शिमलाः चीन के बुहाना शहर में फैले कोरोना वायरस का खौफ अब पहाड़ों पर भी सताने लगा है. हालांकि प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार की तरफ से एतिहात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.
शिमला में पर्यटन व्यवसायियों से बाहरी देशों से आ रहे पर्यटकों के फॉर्म भरवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. फार्म में पर्यटकों के विदेशी दौरों को लेकर जानकारी हासिल की जाएगी. पर्यटकों से ये जानने की कोशिश की जाएगी कि 15 जनवरी से पहले कोई पर्यटक चीन की यात्रा पर गया था या नहीं.
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से भी सभी पर्यटन कारोबारियों को पर्यटकों को जागरूक करने और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि कोरोना वायरस का कोई मामला अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है और एतिहायत बरतने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि जिला के सभी अस्पतालों को भी निर्देश दिए गए है और कोरोना वायरस के बारे में बताने को कहा गया है. कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन शिमला के फेसबुक पेज पर भी कोरोना वायरस से लक्षण और इससे बचाव के तरीकों के बारे में सारी जनाकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर को मिला नया 'सिंघम', ऊना में माफिया राज का किया था सफाया