हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली में फंसे हिमाचलियों के लिए शेल्टर होम शुरू

उप आवासीय आयुक्त हिमाचल भवन दिल्ली विवेक महाजन ने वीरवार को बताया कि दिल्ली में फंसे हिमाचल के लोगों के लिए शैल्टर होम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन पर मिली सूचना के उपरांत दिल्ली में फंसे छह प्रवासी मजदूरों को आश्रय प्रदान किया गया है.

Shelter home for stranded Himachalis started in Delhi
दिल्ली में फंसे हिमाचलियों के लिए शेल्टर होम शुरूः

By

Published : Apr 2, 2020, 4:48 PM IST

शिमलाःउप आवासीय आयुक्त हिमाचल भवन दिल्ली विवेक महाजन ने वीरवार को बताया कि दिल्ली में फंसे हिमाचल के लोगों के लिए शेल्टर होम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन पर मिली सूचना के उपरांत दिल्ली में फंसे छह प्रवासी मजदूरों को आश्रय प्रदान किया गया है.

ये प्रवासी मजदूर कुल्लू और लाहौल-स्पीति से संबंध रखते हैं, जो लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंस गए थे. उन्होंने कहा कि मोती नगर मैट्रो स्टेशन के नजदीक कर्मपुर सरांय में इन लोगों को निःशुल्क ठहरने और खाने-पीने की सुविधाएं प्रदान की गई हैं. जिसे हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन के अंतर्गत केआर वर्मा, आरके शर्मा और उनकी टीम की अगुवाई में चलाया जा रहा है.

महाजन ने कहा कि विभिन्न जरूरतमंद लोगों के आवासीय आयुक्त कार्यालय में किए जा रहे फोन कॉल्स पर उचित कार्रवाई की जा रही है. विभिन्न सामाजिक संगठन निःशुल्क राशन, आवश्यक वस्तुएं, दवाइयां इत्यादि वितरित कर रहें हैं. मानवता के इस कार्य में जिन लोगों ने योगदान दिया है.

हिमाचलियों के लिए शुरू की गई अन्य सेवाओं के संबंध में महाजन ने बताया कि हिमाचली कांगड़ा निकेतन सोसायटी विकासपुरी के निवासी पिछले तीन दिनों से हिमाचली जरूरतमंद श्रमिकों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं.

द्वारका निवासी पवन शर्मा, राजेश चैधरी और संजीव डोगरा ने भी स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 500 लोगों के लिए निःशुल्क भोजन वितरित किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अपील पर सामाजिक संगठन जरूरमंद हिमाचलियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने अधिवक्ता सिद्धार्थ सेठी का मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये देने के लिए धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details