हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हंगरांग घाटी के भेड़पालक निचले क्षेत्रों के लिए हुए रवाना, अप्रैल में करेंगे वापसी - किन्नौर में भेड़पालक निचले क्षेत्रों के लिए हुए रवाना न्यूज

जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद भेड़पालकों ने पिछले दिनों से ही निचले क्षेत्रो में पलायन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिला के हंगरांग वेली के भेड़पालकों ने भी मौसम में बदलाव होते ही निचले क्षेत्रों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है.

Sheep Spinach visit in Lower areas in kinnaur
निचले क्षेत्रों की तरफ जाते भेड़पालक

By

Published : Dec 11, 2019, 11:54 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद भेड़पालकों ने पिछले दिनों से ही निचले क्षेत्रो में पलायन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिला के हंगरांग घाटी के भेड़पालकों ने भी मौसम में बदलाव होते ही निचले क्षेत्रों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि अब ये भेड़पालक अगले साल यानि अप्रैल के बाद किन्नौर की ओर आएंगे, क्योंकि जिला में सर्दियों को बर्फबारी के बाद भेड़ व अन्य मवेशियों को चारे की दिक्कत होती है. जिसके चलते सर्दियों में किन्नौर के भेड़पालक सिरमौर, मंडी, बिलासपुर की तरफ पलायन करते हैं.

वीडियो

पिछले दिनों हुई बर्फबारी की वजह से किन्नौर के भेड़पालक निचले क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं, लेकिन हांगरंग घाटी के भेड़पालक सबसे अंत में निचले क्षेत्रों में जाते हैं और सबसे अंत तक किन्नौर की वापसी करते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details