हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नए सदस्य बने शशिकांत जोशी - हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग

हिमाचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निदेशक शशिकांत जोशी को हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग का नया सदस्य नियुक्त किया गया है. राज्य नियामक आयोग के सदस्य के लिए 40 लोगों ने आवेदन किया था. इसमें बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डडवाल के अलावा सचिव वित्त अक्षय सूद का नाम भी शामिल था, लेकिन सरकार ने शशिकांत जोशी को आयोग का नया सदस्य नियुक्त कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है.

Himachal Pradesh Electricity Regulatory Commission
हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नए सदस्य बने शशिकांत जोशी

By

Published : Oct 12, 2022, 8:07 PM IST

शिमला: हिमाचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निदेशक शशिकांत जोशी को हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग का नया सदस्य नियुक्त किया गया है. वह मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है.

उन्होंने कार्मिक प्रबंधन और श्रम कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और एमबीए भी किया. उन्हें विद्युत क्षेत्र के प्रत्येक क्षेत्र में 37 वर्षों का अनुभव प्राप्त है. उन्हें वितरण, उत्पादन, पारेषण, वाणिज्यिक और नियामक मामले में विविध प्रकार का अनुभव है. उन्होंने वर्ष 1985 में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर जॉइन किया.

विभिन्न संगठनों HPSEB, सतलुज जल विद्युत निगम (SJVNL), ताला हाइड्रो प्रोजेक्ट ऑथरिटी (THPA) भूटान, HP विद्युत नियामक आयोग और HPPCL में विभिन्न पदों पर कार्य किया. राज्य नियामक आयोग के सदस्य के लिए 40 लोगों ने आवेदन किया था. इसमें बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डडवाल के अलावा सचिव वित्त अक्षय सूद का नाम भी शामिल था, लेकिन सरकार ने शशिकांत जोशी को आयोग का नया सदस्य नियुक्त कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढे़ं-पीएम मोदी कल आएंगे हिमाचल, जानें क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details