किन्नौर: जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन की ओर से सभी चिकित्सालयों में कोविड टीका लगाने की व्यवस्था रखी है. वहीं, जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 97 हो चुकी है, जो जिला के जनसंख्या के हिसाब से काफी अधिक है. ऐसे में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अब कोविड को लेकर पंचायत प्रतिनिधि भी सतर्क हो चुके है.
जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य शांता नेगी ने कहा कि जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला परिषद सदस्यों की एक सामान्य बैठक हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रामपुर के खनेरी चिकित्सालय को कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएं. ताकि ऊपरी क्षेत्रों को कोविड के इलाज की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्था न होने से लोगों को शिमला आईजीएमसी जाना पड़ रहा है, जिसमें दूरदराज क्षेत्रों को आवाजाही में करीब 8 से 9 घण्टे लग जाता है.
रामपुर खनेरी चिकित्सालय को कोविड हॉस्पिटल बनाने की मांग