हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU में एसएफआई ने कार्यकारी समिति के सदस्यों को सौंपा ज्ञापन, मांगों को जल्द पूरा करने की कही बात - एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

एसएफआई ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारी समिति के सदस्यों को छात्र हित की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सचिव रॉकी जुगवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ओर से सदस्यों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को जल्द खोलने की मांग की गई है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में परिसर में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने की मांग रखी गई है.

Himachal Pradesh University News, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय न्यूज
फोटो.

By

Published : Aug 21, 2021, 1:30 PM IST

शिमलाः छात्र संगठन एसएफआई ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारी समिति के सदस्यों को छात्र हित की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. भारी बारिश के बीच एसएफआई के कार्यकर्ता कार्यकारी समिति के सदस्यों का इंतजार करते रहे और कार्यकर्ताओं ने सदस्यों को ज्ञापन सौंपा.

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सचिव रॉकी जुगवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ओर से सदस्यों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को जल्द खोलने की मांग की गई है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में परिसर में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने की मांग रखी गई है.

उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रदेश विश्वविद्यालय बंद है. ऐसे में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब जब संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, तो विश्वविद्यालय खोला जाना चाहिए. एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में पंचायत सहायक और गैर शिक्षक भर्ती को भी जल्द पूरा करने की मांग उठाई है.

एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से यह मांग की है कि कोरोना महामारी के बीच विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल कंटिन्यूएशन फीस को भी माफ किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट बीच कई विद्यार्थियों के घर-परिवार में रोजी-रोटी का जुगाड़ करने वालों का रोजगार चला गया है.

विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि हॉस्टल कंटिन्यूएशन फीस को माफ किया जाए. इसके अलावा एसएफआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र हित की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों के निष्कासन को भी रद्द करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2021: शिमला के बाजार में रौनक, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details