शिमला: एसएफआई विश्विद्यालय इकाई ने छात्र मांगों को लेकर गुरुवार को कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन को ज्ञापन सौंपा. पिछले डेढ़ महीने से विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी और पीजी के छात्रों के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोला है, लेकिन इतना लंबा समय होने के बाद भी छात्र अपने एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. कभी आरएमई के नाम पर तो कभी साइट में प्रॉब्लम के नाम पर विश्वविद्यालय में जो छात्र अपनी समस्या को लेकर आते हैं उन्हें इन तरीकों से वापस भेजा जाता है.
एसएफआई ने कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन (controller of examination in hpu) से यह मांग की है कि यूजी (SFI submitted memorandum in HPU) और पीजी के एग्जाम फॉर्म में जो समस्याएं आ रही है उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए और जब तक सभी छात्र अपने एग्जाम फॉर्म नहीं भर लेते तब तक एग्जामिनेशन पोर्टल को ओपन रख फॉर्म भरने की डेट को एक्सटेंड किया जाए.
विश्वविद्यालय के अंदर आए दिन पूरे प्रदेश भर से छात्र विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और उस छात्र की समस्या दूर होते होते 10 से 12 दिन आमतौर पर लग जाते है कभी साइट मेंटेनेंस मोड़ पर होती है तो साइट में प्रॉब्लम के कारण वो चलती नहीं है और विश्वविद्यालय आने वाला हर दूसरा छात्र इन्हीं समस्याओं से जूझता है.