शिमला:एचपीयू की एसएफआई इकाई ने छात्र मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. धरने प्रदर्शन में छात्रों को संबोधित करते हुए रीना नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय मेरिट बेस्ड एंट्री से उन छात्रों को हायर एजुकेशन से दूर करने का प्रयास कर रहा है जो एकेडमिक फैसिलिटी ना होने के कारण कम मेरिट अर्जित करते हैं.
रीना नेगी ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय में प्रवेश का माध्यम मेरिट बेस्ड हुआ तो कई छात्र हायर एजुकेशन से दूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन पहले ही एंट्रेंस के नाम पर छात्रों से बहुत सा पैसा वसूल चुका है. अगर विश्वविद्यालय प्रशासन एंट्रेंस नहीं करवाता है तो यह छात्रों के पैसों की लूट साबित होगी.