शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एसएफआई इकाई ने (SFI Protest in HPU) शुक्रवार को विश्वविद्यालय में छात्र मांगों को लेकर पिंक पेटल पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करते हुए छात्र नेता पवन ने कहा कि विश्वविद्यालय में अब नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं. लेकिन इसके बावजूद विश्वविद्यालय की मुख्य लाइब्रेरी के 24 सेक्शन को अभी तक नहीं खोला गया है. (SFI Protest at Pink Petals) उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी का 24 सेक्शन पिछले 2 साल से बंद है, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि एसएफआई के आंदोलन के चलते ही (SFI Protest to open Library) इसका समय सुबह 9 बजे से शाम 9 तक किया गया था, लेकिन छात्र यह मांग कर रहे हैं कि इसे 24 घंटे के लिए खुला रखा जाए, ताकि जो विद्यार्थी दिन में किसी न किसी कारण अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, वो रात में लाइब्रेरी में बैठ कर अपनी पढ़ाई कर सकें. इसके अलावा जो शोधार्थी दिन भर अपने शोध का कार्य कर रहे होते हैं, वो भी रात में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 24 घण्टे सेक्शन को न खोलने से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. इस विश्वविद्यालय में ऐसे भी छात्र पड़ते हैं, जो दिन भर मेहनत करते हैं और रात को अपनी पढ़ाई का काम करते हैं.