शिमला: हिमाचल प्रदेश एसएफआई राज्य कमेटी ने प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित करवाने के लिए मंगलवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर फिर से धरना प्रदर्शन किया. इसके एसएफआई राज्य कमेटी ने आयोग के सचिव को मांग पत्र भी सौंपा है.
एसएफआई के राज्य अध्यक्ष रमन थारटा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 को लेकर जारी की गई अधिसूचना में साफ तौर पर कहा है कि 31 अगस्त 2020 तक देश भर में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और किसी भी तरह की पब्लिक गेदरिंग को अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि कोई भी विभाग ऐसी गतिविधि आयोजित करता है तो उसे भारतीय आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 51 से लेकर 60 तक कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.
इसके साथ ही भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 के तहत उस पर कार्रवाई की जा सकती है लेकिन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशों का उल्लंघन कर इन परीक्षाओं का आयोजन करवा रहा है जिसे शीघ्र प्रभाव से स्थगित किया जाना चाहिए. रमन थारटा ने कहा कि इस महामारी के कारण छात्र पहले ही मानसिक रूप से पीड़ित है. इन प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर चल रही असमंजस ने छात्रों की चिंता को बढ़ा दिया है.