हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, छानबीन में जुटी पुलिस - आरोपी पटियाला निवासी

राजधानी शिमला में एक युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता के शिकायत के आधार पर सदर पुलिस मामला दर्जकर छानबीन में जुट गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 2, 2021, 10:07 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में 32 वर्षीय युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. सदर पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

आरोपी पटियाला का रहने वाला है

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि आरोपी युवक पटियाला का रहने वाला है. करीब 4 चार पहले उससे जान पहचान हुई था. इसके बाद आरोपी लगातार उससे फोन के माध्यम से संपर्क में रहा. कुछ समय बाद आरोपी युवक शिमला आया और एक होटल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

युवती का कहना है कि युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था. बाद में युवती को पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है. इस पर आरोपी का कहना था कि तलाक का केस चला हुआ है और तलाक मिलते ही वह उससे शादी कर लेगा. जब युवती ने फिर से उससे शादी की बात की तो वह मुकर गया और उसे धमकियां देने लगा. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: हादसों को दावत दे रहा परवाणु-शिमला फोरलेन, शमलेच में ब्लैक स्पोट पर 3 महीनों में पलटे 41 वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details