हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SEXTORTION FRAUDS: हिमाचल में बढ़ रहे सेक्सटॉर्शन ठगी के मामले, साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - shimla crime news

शिमला साइबर विभाग ने (Shimla Cyber Cell) लोगों को 'सेक्सटॉर्शन' गिरोहों से सावधान रहने की चेतावनी दी है. पुलिस ने एक एडवाइजरी में लोगों को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो चैट से दूर रहने की चेतावनी दी है. पढे़ं पूरी खबर...

Shimla Cyber Cell
हिमाचल में बढ़ रहे सेक्सटॉर्शन ठगी के मामले

By

Published : May 29, 2022, 5:40 PM IST

शिमला: शिमला साइबर विभाग ने (Shimla Cyber Cell) लोगों को 'सेक्सटॉर्शन' गिरोहों से सावधान रहने की चेतावनी दी है. जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीड़ितों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने एक एडवाइजरी में लोगों को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो चैट से दूर रहने की चेतावनी दी है. महिलाओं सहित कई साइबर अपराधी संभावित पीड़ितों को शुरू में दोस्ती के लिए अनुरोध भेजकर उन्हें निशाना बना रहे हैं. फिर, वे उनसे बात करने की इच्छा व्यक्त करने के बाद उन लोगों को वीडियो कॉल करते हैं, जो चाल के तहत उन्हें फसाने के लिए होती है.

जालसाज अक्सर लोगों को घटिया चैट (sextortion Cheating case in Himachal ) या वीडियो कॉल में लिप्त होने का लालच देते हैं. बाद में, वे फर्जी खातों के माध्यम से इस तरह की चैट या बातचीत रिकॉर्ड करने के बाद पीड़ितों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं. कई मामलों में अपराधियों ने पीड़ितों को उनके वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और पीड़ितों को फिरौती देने के लिए मजबूर करने के अपने प्रयासों को जारी रखा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अजनबी लोगोंं या अज्ञात नंबरों से वीडियो कॉल का मनोरंजन या स्वीकार न करें.

यह भी पाया गया है कि कई लोग ऐसे ब्लैकमेलर्स के जाल में फंसकर डर या अपमान के कारण ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट नहीं करते हैं. पुलिस ने यौन शोषण पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. साइबर थाना शिमला में (cyber police station shimla) एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि आजकल सोशल मीडिया पर शातिर सेक्सटॉर्शन के तहत ठगी कर रहे है. ठग लोगों को वाट्सएप पर अश्लील वीडियो करते हैं और उनका वीडियो रिकार्ड कर उन्हें ब्लैक मेल करते हैं. उनका अपील की है कि लोग ऐसे झांसे में ना आएं और ठगी का शिकार न बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details