हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहरों की तरह गांवों में बनाए जाएंगे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान, ग्रामीण विकास मंत्री ने दिया सुझाव - शौचालय

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के साथ हुई बैठक में शहरों की तर्ज पर गांवों में भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की बात कही है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 13, 2019, 6:15 AM IST

शिमला: ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के साथ हुई बैठक में शहरों की तर्ज पर गांवों में भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की बात कही है. इसके अलावा कहा कि गांवों में भी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण होना चाहिए, जिससे पूर्ण स्वछता के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्वछता के मामले में आत्म निर्भर मॉडल विकसित कर रहा है, जिसकी शुरूआत कांगड़ा के पालमपुर की आईमा पंचायत में प्रौद्योगिक आधार पर हो चुकी है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकारी और सार्वजनिक भवनों के साथ वर्षा जल सरंक्षण टैंकों का निर्माण भी कराया गया है, ताकि वर्षा जल का प्रयोग शौचालयों में किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के तहत जल संरक्षण पर विषेश कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details