हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया गया सेवा सप्ताह, ADC ने इन्हें किया सम्मानित - वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया गया सेवा सप्ताह

राजधानी शिमला में अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना (Additional Deputy Commissioner Kiran Bhadana) की अध्यक्षता में बचत भवन में सेवा सप्ताह के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एडीसी ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान लगभग तीन हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का हाल-चाल जानकर उन्हें सम्मान दिया गया.

sewa saptah celebrated in shimla
शिमला में वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया गया सेवा सप्ताह.

By

Published : Sep 23, 2021, 6:27 PM IST

शिमला: सेवा सप्ताह के तहत शिमला जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और इसके तहत जिला प्रशासन ने तीन हजार वरिष्ट नागरिकों का हालचाल जाना और उन्हें सम्मानित किया गया. सेवा सप्ताह के अंतिम दिन बचत भवन शिमला में जिला के वरिष्ठ नागरिकों के साथ प्रज्ञता दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त शिमला किरण भड़ाना (Additional Deputy Commissioner Shimla Kiran Bhadana) ने की.

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सेवा सप्ताह को पूरे जिले में बडे़ हर्षोल्लास से मनाने के हर संभव प्रयास किए गए हैं, ताकि वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर रौनक लाई जा सके. उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश को आगे ले जाने में सभी बुजुर्गों का अहम योगदान रहता है. उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह का आयोजन 17 सितम्बर, से 23 सितम्बर, 2021 तक किया गया, जिसमें 17 सितम्बर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की गई.

वीडियो.

18 सितम्बर को उल्लास कार्यक्रम के रूप में मनाया गया. 19 सितम्बर को जिला के वृद्धाश्रमों व डे-केयर सेंटरों में वरिष्ठ नागरिकों की सुख-सुविधाओं का जायजा लिया और उन्हें ग्रीटिंग कार्ड देकर सम्मानित किया. 20 सितम्बर को आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया गया. 21 सितम्बर को नागरिक सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया और 22 सितम्बर को संवाद दिवस के रूप में मनाया गया. उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान लगभग तीन हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का हाल-चाल जानकर उन्हें सम्मान दिया गया.

शिमला में वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया गया सेवा सप्ताह.

इस दौरान एडीसी किरण भड़ाना इस क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ की सराहना की और लोगों से बुजुर्गों के प्रति आदर और सत्कार देने का आग्रह किया. इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन संघर्षों और अनुभव को साझा किया. इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र बिम्टा, हेल्पेज इंडिया संभव संस्था, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी शोघी के पदाधिकारी, लगभग 73 वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:सालों तक NIT हमीरपुर में पूर्व सैनिकों ने दिन रात दिया पहरा, एक झटके में ही नौकरी से कर दिए बाहर

ये भी पढ़ें:अब सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, बस एक फोन कॉल से होगा समस्या का समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details