हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में सात लोगों ने कोरोना को दी मात, ठीक होकर लौटे घर

रामपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इनमें सात लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. डॉ. आरके नेगी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है.

BMO rampur on coronavirus
BMO rampur on coronavirus

By

Published : Jul 14, 2020, 7:10 PM IST

रामपुरः प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें ठीक होने वालों की संख्या भी काफी है. रामपुर में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 20 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इनमें सात लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

बीएमओ रामपुर डॉ. आरके नेगी ने बताया कि सात लोग जिन्होंने कोरोना वायरस को मात दी है. इनमें तीन आइटीबीपी के जवान, तीन सीआईएसएफ के जवान के परिवारजन और एक अन्य शामिल है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर रामपुर स्वास्थ्य की टीमें लगातार विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में जाकर बाहरी क्षेत्रों से लौटे लोगों के सैंपल ले रहे हैं.

वीडियो.

इसके बाद इन सैंपलों को शिमला आईजीएमसी भेजा जा रहा है. डॉ. आरके नेगी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने खान-पान का ख्याल रखें. घर से बाहर निकलते समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का कड़ाई से पालन करें. इस तरह खुद को और अन्य लोगों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें.

वहीं, देश में कोरोना वायरस के मामलों में कोई कमी नहीं होने के कारण, वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों ने बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नए उपाय किए हैं. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में एक सप्ताह के अंत में लॉकडाउन देखने को मिला. सोमवार को कोरोना के 28,701 मामले सामने आए हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में देश में सबसे अधिक वृद्धि है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबारी

ये भी पढ़ें-सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मामले दर्ज करने पर भड़के राठौर, बोले: पहले CM और परिवहन मंत्री पर हो कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details