शिमला:नगर निगम शिमला के वार्डों की संख्या अब 41 होगी. जिला प्रशासन ने वीरवार को पुनर्सीमांकन की पहली प्रक्रिया को पूरा कर लिया. शहर में अब 34 की बजाए 41 वार्ड होंगे. सात नए वार्ड शामिल किए हैं. इसमें से कई वार्डों को तोड़कर नए वार्ड बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा फेरबदल रुलदूभट्टा, कृष्णा नगर, खलीणी, छोटा शिमला विकासनगर वार्ड में हुआ है. इन पांच वार्डों के दो-दो वार्ड बनाए गए हैं.
वहीं, संजौली, इंजनघर के साथ डिंगूघार नया वार्ड होगा. इसी तरह से कुसुम्पटी, पंथाघाटी के दो की बजाय तीन वार्ड बनाए हैं. यहां पर कुसुम्पटी टू नया वार्ड है. जिला उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की ओर से इसका ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक शहर में (Seven new wards in Shimla) आप 34 नहीं बल्कि 41 वार्ड होंगे. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद ये प्रक्रिया शुरू की गई है.
ये हुआ है बदलाव
1. रूल्दूभट्टा को तोड़ कर रूलदूभट्टा व शांकली.
2. कृष्णानगर में दो वार्ड अपर व लोअर कृष्णानगर.
3. खलीणी को तोड़कर अप्पर व लोअर खलीणी के दो वार्ड बनाए हैं.
4. छोटा शिमला में छोटा शिमला व ब्रोकहास्ट.
5. संजौली , इंजनघर के अलावा डिंगूधार नया वार्ड बनाया है.
6. कुसुम्पटी पंथाघाटी के कुसुम्पटी टू नाम से बनाया तीसरा वार्ड.
7. विकासनगर का अप्पर व लोअर दो वार्ड बनाए हैं. अब नगर निगम एक्ट में भी होगा संशोधन.