चंबा: विकास खंड भटियात की सिहुंता पंचायत में अब सिर्फ सात परिवार ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले रहे गए हैं. दरअसल विशेष ग्राम सभा के मौके पर पंचायत की बीपीएल सूची में शामिल 159 परिवारों में से 142 को बाहर कर दिया गया है.
इस पंचायत में सिर्फ 7 परिवार गरीबी रेखा के नीचे कर रहे गुजर बसर, इतने लोगों को बीपीएल सूची से किया बाहर - bplm news chamba
विशेष ग्राम सभा के मौके पर पंचायत की बीपीएल सूची में शामिल 159 परिवारों में से 142 को बाहर कर दिया गया है. जिससे सिहुंता पंचायत में अब सिर्फ सात परिवार ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हैं.
पंचायत प्रतिनिधियों में स्टाफ सदस्यों के अलावा ग्राम सभा में डेढ़ सौ से अधिक लोगों की देख-रेख में आयोजित हुई ग्राम सभा में की बैठक में बीपीएल के लिए सरकार की ओर से तय किए गए मापदंडों को पूरा न करने वाले परिवारों को बाहर कर दिया गया है.
जिला की सिहुंता पंचायत की ओर से पेश की गई ये मिसाल अन्य पंचायतों के अलावा अपात्र बीपीएल परिवारों के लिए मार्गदर्शन कर काम करेगी. उधर पंचायत की ओर से लिए गए इस निर्णय को स्थानीय प्रशासन के अलावा बुद्धिजीवियों ने सराहनीय कदम बताया है.