शिमला: सितंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले शहरी कांग्रेस में विरोध के स्वर मुखर (Shimla Urban Congress) हो गए हैं. शिमला शहर से टिकट के लिए 40 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है. लेकिन पैनल में 8 नाम ही शामिल किए गए हैं. जिसके चलते अन्य नेता विरोध में उतर आए हैं. इसको लेकर रविवार को खलीनी में 7 आवेदनकर्ताओं ने बैठक कर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Himachal Congress Screening Committee) से शहर के स्थनीय नेता को टिकट देने की मांग की.
बैठक में कांग्रेस पार्षद और व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान, आनंद कौशल, संजीव कुठियाला, सुनीता ठाकुर, मस्तराम और जोगेंद्र कंवर शामिल हुए. इन नेताओं का कहना है कि शिमला शहर से 40 नेताओं ने टिकट के लिए आवदेन किया था. लेकिन आठ आवेदन को ही पैनल में शमिल किया गया है. कांग्रेस ने जिन भी आवेदकों को पैनल (Himachal congress panel for ticket allocation) में शमिल किया है, वे शिमला शहर के स्थाई निवासी नहीं हैं.