शिमला:आज हिमाचल को अलग राज्य बने 51 साल पूरे (himachal statehood day) हो चुके हैं. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्ज मिला था. हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दी है.
हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ (president on himachal statehood day) कोविंद ने बधाई दी है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ''अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन के प्रमुख केंद्र 'देव-भूमि' हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि यहां के कर्मठ निवासी अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए इस प्रदेश को आधुनिक विकास के शिखर तक ले जाएंगे.''
पीएम नरेंद्र मोदी ने (pm modi on himachal statehood day) अपने बधाई संदेश में कहा, ''हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे और देश के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता रहे.''
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam wishes statehood day ) ने ट्वीट किया, ''हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. हमें गर्व है कि हमारे हिमाचल ने अब तक के सफर में सभी प्रदेशवसियों के सहयोग से प्रत्येक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं. हिमाचल अन्य राज्यों के लिए भी कई क्षेत्रों में एक मॉडल राज्य बनकर उभरा है.''