हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्ण राज्यत्व दिवस: राष्ट्रपति, पीएम मोदी, सीएम जयराम समेत कांग्रेसी नेताओं ने दी बधाई - पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जयराम

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दी है. हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. ठीक इक्यावन साल पहले जब हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था तो देश की पीएम इंदिरा (HIMACHAL STATEHOOD DAY) गांधी थीं. हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार मुख्यमंत्री थे. इसी दिन हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार व हजारों लोगों की मौजूदगी में पीएम इंदिरा गांधी ने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया था.

political leader on himachal statehood day
पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बधाई

By

Published : Jan 25, 2022, 10:09 AM IST

Updated : Jan 25, 2022, 11:54 AM IST

शिमला:आज हिमाचल को अलग राज्य बने 51 साल पूरे (himachal statehood day) हो चुके हैं. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्ज मिला था. हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दी है.

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ (president on himachal statehood day) कोविंद ने बधाई दी है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ''अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन के प्रमुख केंद्र 'देव-भूमि' हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि यहां के कर्मठ निवासी अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए इस प्रदेश को आधुनिक विकास के शिखर तक ले जाएंगे.''

पीएम नरेंद्र मोदी ने (pm modi on himachal statehood day) अपने बधाई संदेश में कहा, ''हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे और देश के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता रहे.''

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam wishes statehood day ) ने ट्वीट किया, ''हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. हमें गर्व है कि हमारे हिमाचल ने अब तक के सफर में सभी प्रदेशवसियों के सहयोग से प्रत्येक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं. हिमाचल अन्य राज्यों के लिए भी कई क्षेत्रों में एक मॉडल राज्य बनकर उभरा है.''

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संदेश में कहा, ''प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण देवभूमि हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए निरंतर काम कर रही है. मैं सभी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना करता हूं.''

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ''देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के इस पावन अवसर पर मेरे सभी हिमाचली भाइयों-बहनों को असीम शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गरीब कल्याण व प्रदेश के विकास में सराहनीय कार्य कर रहे हैं.''

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (himachal congress on statehood day) ने ट्वीट किया, ''हिमाचल बनाया कांग्रेस ने, हिमाचल सजाया कांग्रेस ने, हिमाचल संवारा कांग्रेस ने हिमाचल का भविष्य भी सुरक्षित कांग्रेस के हाथों में. हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.''

बता दें, हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. ठीक इक्यावन साल पहले जब हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था तो देश की पीएम इंदिरा (HIMACHAL STATEHOOD DAY) गांधी थीं. हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार मुख्यमंत्री थे. इसी दिन हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार व हजारों लोगों की मौजूदगी में पीएम इंदिरा गांधी ने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया था.

ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस का शगुन: 51 साल का हुआ हिमाचल, छू लिए शिखर अनेक

Last Updated : Jan 25, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details