हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वार्ड में अब सीनियर डॉक्टर्स देंगे डयूटी, स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपलों को ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

covid ward shimla
कोविड वार्ड हिमाचल

By

Published : Dec 6, 2020, 10:49 AM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से मौत के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपलों को ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

कोविड वार्डों में अब सीनियर डॉक्टर भी देंगे सेवाएं

हर दिन अस्पतालों में डयूटी की रिपोर्ट सचिवालय को भेजनी होगी. डयूटी करने के बाद सीनियर डॉक्टर होम आइसोलेट होंगे. उसके बाद दूसरे सीनियर डॉक्टर सेवाएं देंगे. नर्सें और पैरामेडिकल स्टाफ भी रोटेशन में कोविड वार्ड में अपनी सेवाएं देंगे. अभी वार्ड में पीजी और एमबीबीएस डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं. अभी एक या दो सीनियर डॉक्टर ही मरीजों को देख रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना से 1.8 फीसदी डेथ रेट

हिमाचल में कोरोना से 70 व इससे ज्यादा उम्र के लोगों की मौत हो रही है. दमा, किडनी रोगियों को यह बीमारी ज्यादा चपेट में ले रही है. ऐसे में कोरोना वार्ड में सेवाएं देने के लिए अब सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटियां लगाई गई है. हिमाचल में अभी डेथ रेट 1.8 फीसदी है. सरकार कोरोना से हो रही मौत को कंट्रोल करने में लगी है.

क्या कहते हैं स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी?

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सीनियर डॉक्टर रोटेशन में कोरोना वार्ड में अपनी सेवाएं देंगे. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपलों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं. डयूटी की रिपोर्ट प्रतिदिन मांगी गई है.

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 44,405 पहुंच गया है. हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 8,247 हो गई है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 711 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 35,403 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति को प्रभावशाली तरीके से लागू करने की बना रही योजना: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details