शिमला:हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ (Himachal Pradesh Medical Officers Association) के आह्वान पर आज से हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों सहित जिला अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर्स सुबह साढ़े 9 बजे से 11 बजे तक डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर (Senior Doctors pen down strike in himachal) रहे. डॉक्टर्स की मांग है कि डॉक्टर स्वास्थ्य निदेशक के खाली पड़े पद को IAS अधिकारी के बजाए डॉक्टर कैडर से भरा जाए, डॉक्टर के प्रशासनिक पदों पर सेवा विस्तार न करने के साथ अनुबंध पर चयनित चिकित्सकों के ग्रेड पे को अदा करने की मांग काफी समय से की जा रही है.
चिकित्सा अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कैंथला ने बताया कि उक्त मांगों के अलावा भी नए वेतन आयोग में चिकित्सकों को 4-9-14 को टाइम स्केल बहाल करना, विशेषज्ञ स्नातकोत्तर चिकित्साकों के भत्ते की राशि को बढ़ाना, मेडिकल कॉलेजों में सेवाएं दे रहे फैकल्टी मेंबर्स को भी अकादमिक भत्ता देना व अन्य मांगे भी शामिल है. डॉक्टरों का कहना है कि फरवरी महीने में जो चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया था. उसके बाद गठित की गई कमेटी का कोई भी ठोस परिणाम सामने नहीं आए हैं.
ऐसे में परिणामस्वरूप डॉक्टरों को मजबूरन हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है. वहीं, शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के पास बने दीन दयाल अस्पताल में भी सुबह साढ़े 9 बजे से 11 बजे तक डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की (Doctors pen down strike in Shimla) गई. जिससे अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीजों का कहना है कि वे सुबह से आ गए थे, लेकिन डॉक्टर्स न होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. (Patients Face Problems due Doctors strike) उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड व अन्य टेस्ट के लिए वे सुबह से भूखे बैठे रहे, लेकिन डॉक्टर कब आएंगे इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी.
कुल्लू में भी मरीज परेशान-जिला कुल्लू में डॉक्टरों द्वारा सरकार के खिलाफ क्षेत्रीय अस्पताल में भी ढाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की गई. कुल्लू के ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में कुल्लू चिकित्सक संघ के द्वारा 9:00 बजे अपनी पेन डाउन स्ट्राइक जारी की (Senior Doctors pen down strike in kullu) गई. जो 11:30 बजे तक जारी रही. इस दौरान ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी लाइनें लगी रही और हड़ताल खत्म होने के बाद डॉक्टर ओपीडी पहुंचे.
ये भी पढ़ें:आज से सभी सरकारी अस्पतालों में पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे सीनियर डॉक्टर, जानिए क्या हैं मांगें