हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज से सभी सरकारी अस्पतालों में पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे सीनियर डॉक्टर, जानिए क्या हैं मांगें - medical colleges in Himachal

हिमाचल के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पताल में आज से सीनियर डॉक्टर्स डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार को सूचित किया है कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक वह 7 अक्टूबर से सुबह 9:30 से 11:00 तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे. (Senior doctors on pen down strike in himachal)

Senior doctors on pen down strike in himachal
अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर डेढ़ घंटे रहेंगे हड़ताल पर

By

Published : Oct 6, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 6:06 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों सहित जिला अस्पतालों में आज से सीनियर डॉक्टर्स डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक (Senior doctors on pen down strike in himachal) पर रहेंगे. डॉक्टर इस दौरान काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे. इसको लेकर हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को ज्ञापन सौंप दिया है. इसके तहत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार को सूचित किया है कि वह 7 अक्टूबर से सुबह 9:30 से 11:00 तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे. (Himachal Medical Officers Association)

इस दौरान डॉक्टर कोई कार्य नहीं करेंगे. ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार से अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की आग्रह किया है. पदाधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार सरकार को मामले पर ज्ञापन दिया गया, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है. एसोसिएशन के पदाधिकायिों का कहना है कि स्वास्थ्य निदेशक की सेवानिवृत्ति के बाद से अभी तक स्वास्थ्य निदेशक के पद को नहीं भरा गया है. (medical colleges in Himachal)

स्वास्थ्य निदेशक के पद को संयुक्त निदेशकों में से किसी एक को पदोन्नत करके भरने की मांग एसोसिएशन ने की है. इसके अलावा एसोसिएशन डॉक्टरों के सेवा विस्तार का विरोध कर रहा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनुपम बंधन का कहना है कि पहले ही हिमाचल में बेरोजगार युवा डॉक्टर की संख्या (Unemployed young doctor in Himachal) काफी है, ऐसे में सरकार सेवानिवृत्त डॉक्टरों को सेवा विस्तार दे रही है.

इसके साथ ही एसोसिएशन ने अनुबंध पर चयनित ऐसे डॉक्टर्स जिन्हें ग्रेड पे का 150 मानदेय नहीं दिया गया है, उसकी बहाली जल्द करने की मांग की है. इसके अलावा नए वेतन आयोग में डॉक्टरों का 4-9-14 का टाइम स्केल रोक दिया है, जिसे जल्द जारी करने का आग्रह डॉक्टरों ने किया है. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर्स की स्नातकोत्तर भत्ते की देय राशि कई वर्षों से नहीं बढ़ाई गई है, इसकी वृद्धि की मांग भी की गई है. मेडिकल कॉलेजों में सेवाएं दे रहे फैकल्टी मेंबर्स को भी एकेडमिक अलाउंस अभी तक नहीं दिया गया है, इसकी देय राशि जल्द जारी करने का आग्रह भी एसोसिएशन ने किया है. एसोसिएशन से स्पष्ट कहा है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, यह स्ट्राइक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:बिना देर डॉक्टर से लें परामर्श, अगर है किसी पर सदमा या दुर्घटना का असर लंबे समय तक

Last Updated : Oct 7, 2022, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details