शिमला:प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यन वैद्य को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. 2 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा उनके नाम की सिफारिश की गई थी जिसे राष्ट्रपति द्वारा शुक्रवार को मंजूरी दी गयी. शनिवार की सुबह 10 बजे इन्हें मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
सत्यन वैद्य का जन्म 22 दिसंबर 1963 को मंडी जिले में हुआ था. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी से इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई हुई. स्नातक की पढ़ाई इन्होंने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजौली से की. कानून की पढ़ाई प्रदेश विश्वविद्यालय से पूरी की.