हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सत्यन वैद्य हिमाचल हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त, शनिवार को लेंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ - वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यन वैद्य

वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यन वैद्य को हिमाचल हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की थी. शनिवार की सुबह 10 बजे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी उन्हें पद एवं गोपनीयनता की शपथ दिलाएंगे.

Senior Advocate Satyan Vaidya appointed as Additional Judge of Himachal High Court
वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यन वैद्य

By

Published : Jun 25, 2021, 10:03 PM IST

शिमला:प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यन वैद्य को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. 2 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा उनके नाम की सिफारिश की गई थी जिसे राष्ट्रपति द्वारा शुक्रवार को मंजूरी दी गयी. शनिवार की सुबह 10 बजे इन्हें मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

सत्यन वैद्य का जन्म 22 दिसंबर 1963 को मंडी जिले में हुआ था. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी से इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई हुई. स्नातक की पढ़ाई इन्होंने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजौली से की. कानून की पढ़ाई प्रदेश विश्वविद्यालय से पूरी की.

हाईकोर्ट ने नियुक्त किया था वरिष्ठ अधिवक्ता

वर्ष 1986 से इन्होंने प्रदेश बार काउंसिल से बतौर अधिवक्ता लाइसेंस हासिल किया. जिसके पश्चात इन्होंने प्रदेश हाईकोर्ट व जिला अदालत शिमला के समक्ष वकालत शुरू की. इन्हें कानून के हर क्षेत्र में महारत हासिल है. इन्हें 2015 में हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें: जनरल नरवणे ने आरट्रैक का किया दौरा, कहा: दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details