हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वयं सहायता समूह ने तैयार किए 5000 मास्क, रेडक्रॉस को किए भेंट

राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय जो कि रेडक्रॉस के अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे अनेक समाज सेवी संगठन और स्वयं सहायता समूह हैं, जो सरकार की मदद से कोविड-19 के खिलाफ अभियान का हिस्सा बने हैं.

Self-help group created 5000 masks
स्वयं सहायता समूह ने तैयार किए 5000 मास्क, रेडक्रॉस को किए भेंट

By

Published : May 16, 2020, 11:45 PM IST

शिमलाः खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ ने स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार 5000 मास्क रेडक्रॉस के लिए दिए हैं, मास्क तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूह को प्रति मास्क 5 रुपये की आय होती है और एक रुपया मास्क के कपड़े पर व्यय होता है.

यह मास्क ट्रिपल लेयर हैं और इनकी गुणवत्ता भी अच्छी है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग इन स्वयं सहायता समूहों से मास्क की खरीद कर रहा है.

राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय जो कि रेडक्रॉस के अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे अनेक समाज सेवी संगठन और स्वयं सहायता समूह हैं, जो सरकार की मदद से कोविड-19 के खिलाफ अभियान का हिस्सा बने हैं. अपने-अपने स्तर पर ये संगठन व समूह समाज को इस कोरोना महामारी के दौर में योगदान दे रहे हैं.

विकास खण्ड नालागढ़ के अन्तर्गत महिलाओं के अनेक स्वयं सहायता समूहों ने मास्क तैयार किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत 25 रुपये है, जबकि समूहों द्वारा तैयार यह मास्क मात्र 6 रुपये में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

दत्तात्रेय ने स्वयं सहायता समूह के योगदान की सराहना करते हुए उनके प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से खरीदे गए. इन मास्क को लोगों में वितरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को धन अर्जित करने में भी मदद मिलेगी और इससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details