शिमलाः खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ ने स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार 5000 मास्क रेडक्रॉस के लिए दिए हैं, मास्क तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूह को प्रति मास्क 5 रुपये की आय होती है और एक रुपया मास्क के कपड़े पर व्यय होता है.
यह मास्क ट्रिपल लेयर हैं और इनकी गुणवत्ता भी अच्छी है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग इन स्वयं सहायता समूहों से मास्क की खरीद कर रहा है.
राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय जो कि रेडक्रॉस के अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे अनेक समाज सेवी संगठन और स्वयं सहायता समूह हैं, जो सरकार की मदद से कोविड-19 के खिलाफ अभियान का हिस्सा बने हैं. अपने-अपने स्तर पर ये संगठन व समूह समाज को इस कोरोना महामारी के दौर में योगदान दे रहे हैं.